मंगलवार के दिन लोकसभा में विपक्ष पर पीएम मोदी ने जमकर हमला बोला इस दौरान वे कांग्रेस पर भी तीखा निशाना साधते दिखे। करीब 2 घंटे तक पीएम मोदी का भाषण चला और इस बीच सभी विपक्षी सांसद जमकर नारेबाजी करते रहे, वहीं कुछ नेता वेल में जाकर भी हाल मचा रहे थे,इस बीच पीएम मोदी ने कुछ ऐसा किया की उसकी चर्चा जोरो शोरो से होने लगी है….
बता दें कि पीएम मोदी के भाषण के बीच जब सभी विपक्षी सांसद हंगामा मचा रहे थे, उस बीच पीएम ने हेडफोन पहन लिया और पानी पिया साथ ही उसी पास में वेल पर खड़े कांग्रेस सांसद मणिक्कम टैगोर को उन्होंने पानी का गिलास दिया, लेकिन उन्होंने पानी का गिलास लेने से मना कर दिया फिर दूसरे सांसद हिबी ईडन को पीएम ने पानी का गिलास बढ़ाया और उन्होंने उसे लेकर पी लिया।
पीएम मोदी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है।
Amid heated protests, PM @narendramodi ji offers a glass of water to an opposition MP shouting slogans against him in the well, exemplifying calm amidst the chaos. pic.twitter.com/n3mlk5CwmF
— Adv Akhilesh Chaubey (Modi Ka Parivar) (@AkhileshChaubey) July 2, 2024
दरअसल, पीएम मोदी ने जैसे ही सदन में बोलने की शुरुआत की, तो सभी विपक्षी सदस्यों ने ‘मणिपुर के लिए न्याय’ के नारे लगाने शुरू कर दिए और सदन के वेल में विरोध करते हुए आ गए।अपनी पार्टी के सदस्यों को वेल में आने का निर्देश देने के लिए विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के द्वारा डांटते हुए देखा गया।