गुजरात में दाहोद लोकसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र के अंदर से ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ करने पर एक व्यक्ति को कथित फर्जी मतदान को लेकर हिरासत में लिया गया है.
कांग्रेस ने दावा किया है कि ऐसा करने वाला व्यक्ति विजय भाभोर एक स्थानीय भाजपा नेता का बेटा है और उसने भाभोर पर मतदान केंद्र से इंस्टाग्राम पर ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ करके लोकतंत्र का अपमान करने का काम किया.
विपक्ष द्वारा इस वीडियो की एक प्रति के साथ निर्वाचन आयोग से शिकायत किये जाने के बाद गुजरात में महीसागर जिले की पुलिस ने भाभोर एवं एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में ले लिया.
वैसे भाभोर ने आलोचना से घिरने के बाद वीडियो को इंस्टाग्राम से हटा दिया, लेकिन तब तक यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.
दाहोद के निर्वाचन अधिकारी नीरगुडे बाबनराव ने कहा है कि वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर गए एक व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम पर वीडियो का सीधा प्रसारण करने की घटना की जांच की जा रही है.
पांच मिनट था इंस्टाग्राम पर लाइव
महीसागर के पुलिस अधीक्षक जयदीप सिंह जडेजा ने कहा कि भाभोर वोट डालने शाम पांच बजकर 49 मिनट पर मतदान केंद्र गया था और वहां से पांच बजकर 54 मिनट पर निकला था. इन पांच मिनट में वह इंस्टाग्राम पर लाइव हो गया और उसने कथित रूप से दो अन्य मतदाताओं की ओर से भी वोट डाला, जो फर्जी मतदान था.