गोरखपुर: शुक्रवार को गोरखपुर में मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र की नवमी पर विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया। अपने आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कन्याओं का पूजन किया, जो न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान था, बल्कि समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान और सुरक्षा की आवश्यकता की भी प्रेरणा देता है।
योगी ने इस अवसर पर कहा, “जिस समाज में महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा मिलती है, वह समाज समृद्ध और सुरक्षित बनता है।” यह वक्तव्य उन्होंने न केवल वेदों की शिक्षाओं के संदर्भ में, बल्कि हमारे समाज की मौजूदा स्थिति को सुधारने के उद्देश्य से भी दिया।
मुख्यमंत्री ने नवरात्रि और विजयादशमी पर्व के उपलक्ष्य में प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये पर्व केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विश्वभर में गहराई से मनाए जाते हैं। कन्या पूजन के माध्यम से उन्होंने नारी सम्मान और सशक्तिकरण का संदेश फैलाने का भी प्रयास किया, जो हमारी संस्कृति की विशेषता है।
गोरखनाथ मंदिर में आयोजित इस कन्या पूजन समारोह में सीएम योगी ने नौ दुर्गा स्वरूपा कन्याओं के पांव धोकर उनका विधिपूर्वक पूजन किया। उन्होंने कन्याओं को चुनरी ओढ़ाई, आरती उतारी और श्रद्धा पूर्वक भोजन कराया। इस कार्यक्रम में सीएम ने मातृ शक्ति के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा को व्यक्त करते हुए दिखाया कि वे महिलाओं को शक्ति स्वरूप में प्रतिष्ठित करने के लिए हमेशा तत्पर हैं।
VIDEO | Navratri 2024: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath (@myogiadityanath) performs ‘kanya pujan’ at Gorakhnath Temple, #Gorakhpur.#Navratri2024
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/4rBiKBNYO4
— Press Trust of India (@PTI_News) October 11, 2024
कन्या पूजन के बाद, योगी ने मंदिर की रसोई से ताजा भोजन प्रसाद अपने हाथों से परोसते हुए यह सुनिश्चित किया कि किसी भी बालक या बालिका की थाली में प्रसाद की कमी न रहे। उन्होंने इस दौरान बच्चों के साथ संवाद भी किया, जिससे उनके मन में अपार स्नेह और सम्मान का भाव प्रकट होता है।
इस विशेष कार्यक्रम में गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, महामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा और अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित थे, जो इस धार्मिक अनुष्ठान की गरिमा को और बढ़ा रहे थे।