छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

रिश्वत लेते पुलिस अधिकारी गिरफ्तार, ACB ने रंगे हाथों पकड़ा..

रायपुर । सूरजपुर जिला में एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो( ACB )की टीम ने एक सहायक उप निरीक्षक (ASI ) तथा उसके एक सहयोगी को रिश्‍वत लेते पकड़ा है।

रायपुर । सूरजपुर जिला में एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो( ACB )की टीम ने एक सहायक उप निरीक्षक (ASI ) तथा उसके एक सहयोगी को रिश्‍वत लेते पकड़ा है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम सूरता निवासी प्रार्थी शिवमंगल सिंह,थाना रामानुजनगर जिला सूरजपुर ने ACB अंबिकापुर के कार्यालय में शिकायत दर्ज की थी, कि ग्राम सूरता में प्रार्थी के भाई को टंगिया से सिर पर मारने और उससे गंभीर चोट आने की घटना पर थाना रामानुजनगर में अपराध कमांक 93/2024 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि के तहत दर्ज कराया गया था। सहायक उप निरीक्षक माधव सिंह द्वारा अपराध की विवेचना किया जा रहा है।

इस अपराध में धारा 307 जोड़ने, आरोपियों को अरेस्ट करने और चालान करने हेतु जांचकर्ता अधिकारी सहायक उप निरीक्षक माधव सिंह के द्वारा प्रार्थी से 30,000 रूपये रिश्वत की मांग की जा रही थी।

प्रार्थी किसी भी तरह की कोई रिश्वत नहीं देता चाहता था, बल्कि रिश्वत लेने के मामले में उसे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन पर सही मिलने पर, एक ट्रैप के जरिए आज आरोपी सहायक उप निरीक्षक माधव सिंह, उसके सहयोगी मोहमुद्दीन जिसके जरिए से रिश्वत की राशि 10,000 रूपये ली गई, दोनों को रंगे हाथों दबोच लिया गया, आरोपियों को अब गिरफ्तार कर उनपर धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग आर अश्विन ने लिया संन्यास