छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंराष्ट्र

शुगर की बीमारी से निजात दिलाने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय का स्टार्टसप Orgalife लेकर आया खास प्रोडक्ट…

आज वर्ल्ड डायबिटीज अवेयरनेस डे है. ऐसे मौके पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से एक बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है. शुगर के विकल्प के तौर पर आईजीकेवी का एक स्टार्टअप Orgalife ऐसे प्रोडक्ट तैयार कर रहा हैं,

आज वर्ल्ड डायबिटीज अवेयरनेस डे है. ऐसे मौके पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से एक बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है. शुगर के विकल्प के तौर पर आईजीकेवी का एक स्टार्टअप Orgalife ऐसे प्रोडक्ट तैयार कर रहा हैं, जो की डायबिटीज के रोगियों के लिए लाभकारी साबित होगा।

वर्ल्ड हैल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के अनुसार, दुनियाभर में 44.2 करोड़ मधुमेह के मरीज हैं. डायबिटिक पेशेंट की संख्या देश में वर्ष 2030 तक आठ करोड़ से अधिक होगी. डायबिटीज के ये आंकड़े बेहद भयावह तो हैं ही, साथ ही खतरे को लेकर आगाह भी करने वाला हैं.

आज के समय में लोगो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ही Orgalife की इस कंपनी ने कई ऑर्गेनिक प्रोडक्ट बनाए है, उन्ही में से एक है शुगर फ्री प्रोडक्ट, लोग शुगर की वजह से भारी संख्या में मधुमेह के मरीज बनते जा रहे हैं,ऐसे में Orgalife का शूगर फ्री प्रोडक्ट सबके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है।

aamaadmi.in

aamaadmi.in

Orgalife के फाउंडर उमेश बंशी ने प्रोडक्ट के बारे में बताया है कि हमारा काम वैसे तो ऑर्गेनिक फूड का है,किंतु प्रयास यही है की शुगर के भी विकल्प तैयार करें, इस कारण हमने गुड़ वाले प्रोडक्ट पर खास फोकस किया है, यह देश का एकमात्र ऐसा मूथफ्रेशनर है जिसमे शुगर नही है, ऐसे ही गुड खुरचन और बिना शूगर का गुड़ पाचक, चॉकलेट के ऑप्शन के तौर पर तैयार किया गया है।

Organic फूड का वैक्यूम पैकिंग

उमेश बंशी ने यह भी बताया कि ऑर्गेनिक चीजों के रखरखाव में कुछ दिक्कत होती है. थोड़ी सी भी नमी के चलते कीड़े लगने की आशंका है. इस वजह से हम इसमें वैक्यूम पैकिंग कर रहे हैं. ऐसा प्रयोग करने वाला पूरे सेंट्रल इंडिया में और कोई नहीं है.

दिल्ली में 28 जून को आयोजित होने वाले STARTUP MAHAKUMBH 4.0 के लिए भी Orgalife का चयन हुआ है।जिसमे ये स्टार्टअप शामिल होने वाला है।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग आर अश्विन ने लिया संन्यास