नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बहराइच में राम गोपाल मिश्रा की हत्या ने एक नई कहानी को जन्म दिया है, जिसमें नूपुर शर्मा ने ऐसी बातें कही कि बाद में उन्हें माफी मांगनी पड़ी। दरअसल, नूपुर शर्मा ने एक कार्यक्रम में दावा किया कि राम गोपाल को “35 गोलियां मारी गईं, उसके नाखून उखाड़े गए, पेट फाड़ा गया, और आंखें निकाल ली गईं।” ये बयान सुनकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उनसे सवाल किए और उनके इस बयान को लेकर असहमति जताई।
जब बात बढ़ी, तो नूपुर ने रात को एक्स (Twitter) पर लिखा, “जो मैंने दिवंगत राम गोपाल मिश्रा के बारे में सुना था, वह मैंने मीडिया में दोहराया। मुझे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बारे में सही जानकारी नहीं थी। मैं अपने शब्द वापस लेती हूं और क्षमा मांगती हूं।”
इससे पहले, बहराइच में हुए इस वीभत्स मामले में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि राम गोपाल मिश्रा की हत्या से पहले उसकी बर्बरता के साथ पिटाई की गई थी, लेकिन बाद में ये सभी बातें गलत साबित हुईं।
दिवंगत राम गोपाल मिश्रा जी के बारे में जो मैंने मीडिया में सुना था वह मैंने दोहराया। मुझे पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के स्पष्टीकरण के बारे में नहीं पता था। मैं अपने शब्द वापिस लेती हूँ और क्षमा माँगती हूँ।#Bahraich https://t.co/B1ni0DjsVB
— Nupur Sharma (@NupurSharmaBJP) October 20, 2024
नूपुर शर्मा ने खुर्जा में आयोजित ब्राह्मण महासभा के दौरान इस घटना का जिक्र करते हुए कहा, “क्या हमारे देश का कानून किसी की हत्या की इजाजत देता है? यह आम होता जा रहा है। हमें अपने समाज के बारे में सोचने की जरूरत है।” उनका यह बयान उस समय आया जब राम गोपाल मिश्रा की हत्या उस वक्त हुई, जब उसने धार्मिक जुलूस के दौरान एक घर पर चढ़कर हरे रंग का झंडा हटा दिया और भगवा झंडा फहरा दिया।