Raipur: रायपुर जिले की शिक्षा व्यवस्था पर सोमवार के दिन NSUI शव यात्रा निकालेगी। राजधानी में पिछले काफी वक्त से चल रहे बिना मान्यता वाले KPS समेत सभी निजी स्कूलों पर NSUI कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसपर अब तक विभाग द्वारा कोई भी एक्शन नही लिए जाने को लेकर ये छात्र संगठन अपना विरोध जताने वाले हैं। सोमवार दोपहर एक बजे से यात्रा रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी के ऑफिस के सामने से निकलेगी।
NSUI ने ये आरोप लगाएं है कि राजधानी रायपुर में संचालित होने वाले KPS के अधिकतर स्कूलों के पास मान्यता ही नहीं है। साथ ही बड़ी संख्या में इस तरह के प्ले स्कूल बी राजधानी में चलाए जा रहे हैं जिनकी न कोई मान्यता है और न ही दिशा निर्देशों के अनुरूप ऐसे स्कूलों का संचालन हो रहा है।