छत्तीसगढ़

अब सोलर प्लांट से जगमग होंगे प्रदेश के सारे पीएमश्री स्कूल,CM के निर्देश के बाद काम शुरू…

राज्य में बनने वाले सारे पीएमश्री स्कूलों में सोलर प्लांट लगाया जाना है, स्कूलों को सौर ऊर्जा से जगमगाने के लिए, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद इस काम में और भी तेजी का गई है।

राज्य में बनने वाले सारे पीएमश्री स्कूलों में सोलर प्लांट लगाया जाना है, स्कूलों को सौर ऊर्जा से जगमगाने के लिए, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद इस काम में और भी तेजी का गई है। क्रेडा को इस कार्य को पूरा कराने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्कूलों में सोलर पावर प्लांट लगाने का कार्य पिछले 6 माह में 193 स्कूलों में से 41 पूरा कर लिया गया है।

प्रदेश के सभी स्कूलों को भी केन्द्र सरकार की पीएमश्री योजना से जोड़ा जा रहा है। इस योजना के जरिए स्कूलों में बच्चों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। अलग से इन सभी स्कूलों के लिए फंड भी जारी किया जा रहा है। नई शिक्षा नीति के तहत स्मार्ट क्लास के साथ ही कौशल विकास पर भी पूरा जोर दिया जा रहा है।

पहले चरण में प्रदेश में कुल 211 स्कूलों को पीएमश्री बनाया जा चुका है। जिसमे से 193 स्कूल प्राइमरी वाले (कक्षा एक से पांच), 3 स्कूल मिडिल (एक से आठ) तक के, 10 स्कूल कक्षा छठवीं से 12वीं तक तथा 8 स्कूल पहली से 12वीं तक वाले शामिल हैं।इन सभी पीएमश्री स्कूलों में राज्य शासन की ओर से सोलर पावर प्लांट लगाए जाने वाले हैं। इसका कार्य प्रगति में है।

पीएमश्री

aamaadmi.in

पीएमश्री स्कूलों को क्रेडा द्वारा किया जा रहा है सोलर प्लांट से रौशन

समग्र शिक्षा की ओर से 11.58 करोड़ रुपए क्रेडा को सोलर प्लांट लगाने के लिए जारी किए जा चुके हैं। इसकी पहली किस्त दिसंबर-23 में 3.45 करोड़ रुपए के रूप में 59 स्कूलों के लिए प्रदान किए गए थे। इनमें से अब तक 24 स्कूलों में रूपटॉप भी लग चुके हैं।

जनवरी-24 में 1.44 करोड़ रुपए दूसरी किस्त के तौर पर 24 स्कूलों के लिए क्रेडा को दिए गए है। इनमें से 17 स्कूलों में सोलर प्लांट का काम किया जा चुका है। वहीं 6.6 करोड़ रुपए 6 जून को 110 स्कूलों के लिए जारी किए गए थे।

जल्द ही दूसरे चरण के लिए स्कूलों का किया जाएगा चयन

पीएमश्री के लिए दूसरे चरण में हायर सेकेण्डरी स्कूलों का चयन किया जाएगा। केन्द्र को प्रदेश से कुल 197 स्कूलों का प्रस्ताव भेजा गया है। इन स्कूलों का सिलेक्शन जिला स्तर पर मार्किंग सिस्टम के आधार पर हुआ है।

हायर सेकेण्डरी स्कूलों में अधिकतर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट योजना वाले हैं। पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूलों को पीएमश्री स्कूल में नहीं बदलने का फैसला हुआ था। जिसकी वजह से हायर सेकेण्डरी स्कूल पीएमश्री योजना से बाहर हो जा रहे थे। इसे ध्यान में रखकर वर्तमान सरकार की तरफ से पूर्व में जारी हुए आदेश को निरस्त कर पीएमश्री योजना में स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूलों को शामिल करने का फैसला किया है।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग आर अश्विन ने लिया संन्यास