Rajya Sabha: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खड़गे ने बजट को लेकर ये आरोप लगाया कि बजट में सिर्फ दो राज्यों को सब कुछ दे दिया गया है और बाकी राज्यों की अनदेखी की गई है तो इसके जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि ऐसा बोलना बजट का अपमान है।
संसद के दोनों सदनों में आम बजट को लेकर भारी हंगामा अभी जारी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बीच भी बजट को लेकर राज्यसभा में कुछ तीखी बहसबाजी भी हुई ।
जब खड़गे की ओर से यह आरोप लगाया कि बजट में केवल दो ही राज्यों को सबकुछ दिया गया है और बाकी राज्यों को अनदेखा किया गया है तो वित्त मंत्री ने कहा कि ये बात बोलना बजट का अपमान है।
उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष ऐसी धारणा बना रहा है कि हमने दूसरे राज्यों को कुछ नहीं दिया, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। निर्मला सीतारामण ने इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष से यह भी सवाल पूछा कि ‘क्या आपके हर बजट में हर राज्य का नाम होता था?’ वित्त मंत्री के ऐसे जवाबी हमले के बाद विपक्षी दल कुछ देर के लिए सदन से वॉकआउट भी कर गए।