राजस्थानराष्ट्र

सरहद पर पाक की नापाक हरकत, जब्त की गई 20 करोड़ की हेरोइन..

Bikaner: सरहदी जिले बीकानेर में रेंज स्पेशल टीम व BSF के द्वारा 20 करोड़ के हेरोइन की बड़ी खेप जब्त की गई है। रेंज आईजी ओमप्रकाश ने इस पूरे मामले को लेकर बताया कि फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां क्षेत्र में आए हुए बाहरी लोगों पर भी नजर रखे हुईं है।

पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी गलत हरकतों से बाज ही नहीं आ रहा है। भारत पाक सीमा के इलाकों में वह ड्रोन के जरिए से भारत में लगातार नशे की खेप भेज रहा है। इसी को ध्यान में रखकर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान ने सीमावर्ती जिले के सभी एसपी को इसकी प्रभावी ढंग से रोकथाम करने के निर्देश दिए थे।

नशे की खेप पर लगाम लगाने स्पेशल टीम का गठन किया गया था। रेंज आईजी ने इसकी जानकारी दी कि स्पेशल टीम, बीएसएफ की संयुक्त टीम ने अनूपगढ़ स्थित भारत-पाक सीमा पर स्थित 33 एपीडी की रोही में आज सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 किलो हेरोइन (चिट्टा) की जब्ती की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिसकी कीमत 30 करोड़ तक की बताई जा रही है।

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग आर अश्विन ने लिया संन्यास