Paris Olympics 2024 में भारत के लिए 11वां दिन बेहद अहम रहने वाला है जिसमें आज नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो के क्वालिफिकेशन इवेंट में अपना शानदार खेल दिखाएंगे, वहीं हॉकी टीम अपना सेमीफाइनल खेलेगी…
paris olympics 2024 में के अभी तक के 10 दिन के खेल समाप्त होने तक भारत के खाते में सिर्फ 3 मेडल ही आ पाए हैं, जो की शूटिंग के अलग-अलग इवेंट में कांस्य पदक के तौर पर मिले हैं। अब 11वें दिन के खेल में सभी की नजरें हॉकी टीम के सेमीफाइनल मैच और नीरज चोपड़ा पर टिकी रहेंगी।
नीरज चोपड़ा पर सभी की नजरें
एथलेटिक्स में जैवलिन थ्रो का क्वालिफिकेशन इवेंट का राउंड 1, ग्रुप बी – नीरज चोपड़ा – भारतीय समयानुसार दोपहर 3:20 को होगा।
भारतीय हॉकी टीम पदक कर सकती है पक्का
भारतीय हॉकी टीम जिन्होंने अभी तक इस ओलंपिक में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई उनका मुकाबला आज जर्मनी की टीम से होगी। टीम इंडिया इस मैच में यदि जीत जाती है तो साल 1980 के बाद वह ओलंपिक में गोल्ड मेडल मुकाबला खेलने उतरेगी।