न्यूज़ डेस्क : भिलाई शहर के खुर्सीपार निवासी मलकीत सिंह की हत्या का मामला अब राजनैतिक गलियारों में आरोप -प्रत्यारोप का विषय बन गया है। आपको बता दे की सिख समाज के छत्तीसगढ़ बंद के आहवान पर सोमवार सुबह 9 से 12 बजे तक भिलाई मार्केट बंद रहा। बंद को चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी समर्थन दिया है। पीड़ित परिवार अभी भी थाने के सामने धरने पर बैठा है। जहां लोगों के साथ भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे भी धरने पर बैठे हुए हैं। जिसे लेकर सीएम बघेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा की बीजेपी सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है। BJP के पास और कोई मुद्दा बचा नहीं है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। भिलाई के BJP नेता स्वार्थ के लिए इकट्ठा हुए हैं, नहीं तो कोई एक दूसरे का चेहरा देखना पसंद नहीं करते।
बात दे कि खुर्सीपार के आईटीआई मौदान में शुक्रवार की रात मलकीत सिंह गदर 2 मूवी देख रहा था। इसी दौरान पास बैठे लोग उससे गाली गलौज करने लगे। इस बीच मलकीत के विरोध करने पर आरोपियों ने चाकू टिकाया और बूरी तरह से उसके साथ मारपीट की। हमले में मलकित बुरी तरह से घायल हो गया।मलकीत को अधमरे हालत में छोड़कर आरोपी भाग गए। सूचना मिलने पर परिवार वाले पहुंचे और मलकीत को पहले भिलाई और फिर रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।