MP News: डिंडौरी: मध्य प्रदेश के एक अस्पताल में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पांच महीने की गर्भवती महिला को अपने पति के खून से सने बेड की सफाई करनी पड़ी। इसी बेड पर उसके पति की हत्या हुई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है, और लोगों में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है।
क्या है पूरा मामला?
MP News: गाड़ासरई थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में एक बुजुर्ग और उसके दो बेटों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हमले के बाद शवों को गाड़ासरई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां पति की मौत के बाद महिला से वही खून से सना बेड साफ करवाने का मामला सामने आया।
जब यह वीडियो वायरल हुआ, तो कलेक्टर हर्ष सिंह ने सख्त निर्देश जारी किए, जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश मरावी ने अस्पताल के स्टाफ को नोटिस थमा दिया। इनमें चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, स्टाफ नर्स राजकुमारी मरकाम, आया छोटी बाई ठाकुर और आशा सहयोगी मीरा का नाम शामिल है।
अस्पताल का क्या कहना है?
अस्पताल ने सफाई दी है कि महिला ने खुद खून पोंछने की अनुमति मांगी थी, ताकि वह इसे सबूत के रूप में इस्तेमाल कर सके। अस्पताल के डॉक्टर डॉ. चंद्रशेखर टेकाम ने दावा किया कि स्टाफ वहीं मौजूद था और महिला को बेड साफ करने के लिए किसी ने नहीं कहा। उन्होंने बताया कि जमीन विवाद में हुई गोलीबारी के कारण कुछ घायल लोग अस्पताल लाए गए थे, और मृतक की पत्नी ने सबूत के लिए खून पोंछने की बात कही थी।