मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक हैरान करने वाली लूट की घटना घटी है। बदमाशों ने एक कंटेनर ड्राइवर को बंधक बनाकर उसमें लोड किए गए एप्पल कंपनी के 12 करोड़ रुपये के मोबाइल लूट लिए।
घटना 14 अगस्त को हुई, जब एक कंटेनर, जिसमें एप्पल कंपनी के महंगे मोबाइल थे, हैदराबाद से उत्तर भारत की ओर रवाना हुआ। कंटेनर में ड्राइवर के साथ एक सुरक्षा गार्ड भी था। लखनादौन के पास एक दूसरा सुरक्षा गार्ड भी कंटेनर में चढ़ना था।
लखनादौन के पास, सुरक्षा गार्ड ने चाय पीने के बहाने कंटेनर को रुकवाया और एक अन्य व्यक्ति को ड्राइवर से मिलवाया, जिसे नये गार्ड के रूप में पेश किया गया। इसके बाद, दोनों गार्ड और ड्राइवर ने यात्रा जारी रखी। रात को, ड्राइवर ने कंटेनर को साइड में खड़ा कर दिया और सो गया, साथ ही दोनों गार्ड भी सो गए।
15 अगस्त को, ड्राइवर की नींद खुली और उसने देखा कि उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। कंटेनर का गेट खुला था और मोबाइल गायब थे। दोनों गार्ड भी गायब थे। ड्राइवर ने तुरंत बांदरी थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन 15 दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
जब आईजी प्रमोद कुमार वर्मा को इस मामले की जानकारी मिली, तो उन्होंने खुद बांदरी थाने पहुंचकर पूरी स्थिति की जांच की। उन्होंने लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
थाना प्रभारी भागचंद उइके और एएसआई राजेन्द्र पांडेय को लाइन अटैच कर दिया गया, जबकि प्रधान आरक्षक राजेश पांडेय को निलंबित कर दिया गया है। अब पूरी घटना की जांच की जाएगी और एफआईआर दर्ज की जाएगी।