बड़ी खबरेंमध्य प्रदेशराष्ट्र

पेपरलीक पर सख्त MP सरकार, ला रही कड़ा कानून…

MP Anti Paper Leak Law Update: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार भी अब पेपर लीक मामले में सख्त कानून लाने की तैयारी में है। शासन स्तर पर इसके लिए ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया गया है।

MP Anti Paper Leak Law Update: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार भी अब पेपर लीक मामले में सख्त कानून लाने की तैयारी में है। शासन स्तर पर इसके लिए ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया गया है। विधि विभाग से इसकी स्वीकृति मिल जाने के बाद मंत्रिमंडल और सदन में इसपर चर्चा करने इसे प्रस्तुत किया जाएगा। प्रस्तावित ड्राफ्ट के अनुसार एक करोड़ तक का भारी जुर्माना और 10 सात तक की कड़ी सजा का इसमें प्रावधान है।

परीक्षा केंद्र व सर्विस प्रोवाडर कंपनी की खामियां पाए जाने पर उसे ब्लैक लिस्टटेड कर डिपोजिट राजसात का काम किया जा सकता है। परीक्षा रद्द होने की स्थिति में आरोपी की प्रॉपर्टी को जब्त कर उसका खर्च भी वहन किया जा सकेगा।

एंटी पेपर लीक एक्ट का बन गया प्रारूप

विभागीय सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश में एंटी पेपर लीक एक्ट का प्रारूप लगभग तैयार हो गया है। विधि विभाग के पास भी इसे परीक्षण के लिए भेजा गया है। इसे चर्चा हेतु मौजूदा विधानसभा सत्र में ही लाया जा सकता है। सत्र के पश्चात अध्यादेश के जरिए इसको लागू किए जाने की भी तैयारी है।

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग आर अश्विन ने लिया संन्यास