भोपाल : सोमवार के दिन मध्य प्रदेश के CM मोहन लाल यादव ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया, जिसमें हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए रामनिवास रावत ने राजभवन में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहे।
रावत ने मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद एएनआई से हुई बातचीत में कहा की, “आज मैंने मंत्री के तौर पर शपथ ली है। मैं सीएम और पूरी पार्टी का बेहद ही आभारी हूं। जो भी जिम्मेदारी मुझे दी जाएगी, मैं पूरी निष्ठा से के साथ उसे निभाऊंगा।”
CM मोहन लाल यादव ने रावत को बधाई देते हुए कहा कि सरकार में नवनियुक्त मंत्री से प्रदेश के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।
“आज हमारे वरिष्ठ नेता रामनिवास रावत ने मंत्री पद की शपथ ली है और इसके लिए उन्हें मैं बधाई देता हूँ। सरकार में नवनियुक्त हुए मंत्री से प्रदेश के सभी लोगों को लाभ मिलेगा। उनके पास काफी अनुभव है और पूरे राज्य में भी उनकी अच्छी पकड़ है, खासकर चंबल के क्षेत्र में।जो की विकास की बहुत संभावनाओं वाला क्षेत्र है।अपनी भावनाओं के साथ राज्य सरकार काम करेगी और राज्य के अच्छे के लिए लगातार आगे बढ़ेगी। मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हुं।