केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को महाराष्ट्र के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर कहा कि देश के विकास के लिए कई राजनीतिक दल एनडीए का हिस्सा बन रहे हैं. एनसीपी ने यह शुरुआत की है, जो महाराष्ट्र के विकास को गति देगा.
अनुराग ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भी यह केंद्र में एक मजबूत सरकार बनाने की पहल है. भविष्य में और दल भी एनडीए का हिस्सा बनेंगे. धर्मशाला एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को उसका हक 75 वर्षों बाद मिला है. वहां भाईचारा, पर्यटन और निवेश बढ़ा है. पथराव की घटनाएं बंद हुई हैं और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हुई है. समान नागरिक संहिता बिल को लोकसभा के मानसून सत्र में पेश करने के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि 20 जुलाई से सत्र शुरू हो रहा है, इसलिए इंतजार कीजिए.