रायपुर : पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आज राजभवन ने मंत्री पद की शपथ ली। शपथ समारोह में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता उपस्थित रहे। मंत्री बनने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते वक्त मोहन मरकाम ने बताया की विगत 2 दिन पहले शीर्ष नेतृत्व से फ़ोन आया की प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर आपको नई ज़िमेदारी दी जाएगी। जिसके बाद गुरुवार शाम को ख़बर मिली की मंत्रिमंडल में मुझे शामिल किया जा रहा है। आगे कहा की विगत चार सालों में प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर संग़ठन को मजबूत करने की ज़िमेदारी मिली थी। लकिन अब छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री के रूप में प्रदेशवासियों की उमीदों पर खड़ा उतरने की ज़िमेदारी मिली है। मिशन 2023 -2024 की तैयारी कर रहे है। छत्तीसगढ़ में भी आने वाले समय में विधानसभा चुनाव है। जिसमे सभी कार्यकर्ताओं की ज़िमेदारी होगी की फिरसे छत्तीसगढ़ में सरकार बनाए।
347 1 minute read