Modi Oath Ceremony: भाजपा के दिग्गज नेता नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए लगातार तीसरी बार शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुए इस समारोह में कई गणमान्य लोग और मशहूर हस्तियों का हुजूम उमड़ा था।
इस बीच लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान के फैशन सेंस के सभी कायल हो गए जिसने सभी को खूब आकर्षित भी किया. पासवान सफेद शर्ट के ऊपर काले रंग का इंडो-वेस्टर्न सूट पहने तिरंगे की पॉकेट स्क्वायर पहनकर देशभक्ति में रंगे नजर आए जिस कारण उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
बता दें कि, फिल्म एक्टर रह चुके चिराग पासवान को भी मोदी 3.0 के कैबिनेट में स्थान दिया गया है. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री पद की उन्होंने शपथ ली. अब केंद्रीय मंत्री के रूप में वे सियासत की अपनी नई पारी की शुरुआत करने वाले हैं।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान. चिराग ने काले रंग का सूट पहना हुआ था. इसके पॉकेट स्क्वायर में तिंरगा लगा था और माथे पर किसी योद्धा की भांति लाल टीका लगा हुआ था. चिराग के इसी अंदाज की सोशल मीडिया पर भी खूब जोर-शोर से चर्चा हो रही थी. उनके इस अवतार में में तिरंगा के प्रति सम्मान और धर्म के प्रति प्रबल विश्वास साफ झलक रहा था.
शपथ समारोह में मौजूद रही ये हस्तियां
नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत, शाहरुख खान, अनुपम खेर, अभिनेता अक्षय कुमार और कई अन्य नामी बॉलीवुड हस्तियों की इस दौरान उपस्थिति रही. साथ ही उद्योगपति मुकेश अंबानी भी अपने बेटे अनंत अंबानी के साथ समारोह का हिस्सा बने थे।
पिता की विरासत को चिराग पासवान ने संभाला
चिराग पासवान का अपने दिवंगत पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की विरासत को संभालते हुए राजनीतिक सफर अभी जारी है.
साल 2014 में लोकसभा सीट जीतने के बाद से 2024 के चुनावों में हाजीपुर निर्वाचन क्षेत्र से अपनी हालिया जीत हासिल करने तक, पासवान बिहार की राजनीति में एक प्रमुख चेहरा बनकर उभरे हैं।मोदी कैबिनेट में चिराग के दिवंगत पिता रामविलास पासवान भी मंत्री के पद पर रह चुके हैं.