रायपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से बड़ी खबर आई है। जहाँ विधायक बृहस्पत सिंह के साले की मौत हो गई। जबकि उनकी बेटी सहित तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।खबर मिलते ही कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन में शामिल होने अंबिकापुर जा रहे विधायक को वापस लौटना पड़ा। जानकारी के अनुसारयहाँ बाइक और स्कूटी में जबरदस्त भिडंत हो गयी। जिससे स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक युवक का नाम कामेश्वर सिंह जो रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह का बड़ा साला बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार हादसा विजयनगर पुलिस चौकी इलाके में महावीरगंज चौक पर हुआ है। इधर मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँचकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
407 Less than a minute