लखनऊ: अदब का शहर माने जाने वाले लखनऊ से एक शर्मसार कर देने वाली घटन सामने आई है, जहां कुछ मनचलों ने भारी बारिश के बीच बाइक से जा रही युवती से गलत हरकते कर दी। इस बीच अब पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल बुधवार के दिन लखनऊ में झमाझम बारिश हुई और जिससे जगहों पर जलभराव की खबरे सामने आई, जलभराव की वजह से लखनऊ के अंबेडकर पार्क के बगल से गुजरने वाली रोड भी एकदम से जलमग्न हो गई,जिससे वहां पर लोगों का जमावड़ा हो गया.कुछ ही देर में लोगो की वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और नाच गाना करने लगी.इन्ही एम कुछ अराजक तत्व भी मौजूद रहे जिन्होंने हुडदंग की।
महिला से की बदसलूकी
अराजक तत्वों के द्वारा वहां से गुजरने वाली हर कार और मोटरसाइकिल पर सवार लोगों के साथ बदसलूकी की गई, वहीं, बाइक पर एक शख्स अपनी पत्नी को बिठाए हुए ले जा रहे थे जिसे हुडदंगबाजों ने घेर लिया और उनपर पानी छिड़कने लगे. कुछ लोगो ने इस बीच महिला से बदसलूकी भी की, जिससे वह पानी में गिर गई, सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
पुलिस ने लिया एक्शन
वहीं, घटना पर संज्ञान लेते हुए लखनऊ पुलिस एक्शन में आया और मौके पर पुलिस बल की तैनाती की. और अराजक तत्वों पर लाठी चार्ज भी किया, जिससे वहां की भीड़ इधर-उधर भागने लगी.
इधर हुडदंग मचाने वालो की पहचान करते हुए लखनऊ पुलिस ने अब तक इस मामले में चार लोगों (पवन यादव, सुनील कुमार, मोहम्मद अरबाज, विराज साहू) की गिरफ्तारी की है. बाकी आरोपियों की तलाशी के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है.