रायपुर : धान खरीदी के मुद्दे पर प्रधामंत्री मोदी द्व्रारा कही बातों का विरोध अब सियासी गलियारों में जारी है। कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे का धान खरीदी को लेकर सोशल मीडिया पर एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि किस हिसाब से ये साबित होता है कि केंद्र की सरकार ने राज्य के उपार्जित धान का 80 प्रतिशत ले लिया। सच यह है कि राज्य की सरकार हर साल बैंकों से कर्ज़ लेकर धान ख़रीदती है और हर साल चुकाती है। बचे हुए धान को हमें मजबूरी में खुले बाज़ार में बेचना पड़ता है।
ये रहा आंकड़ा.
किस हिसाब से ये साबित होता है कि केंद्र की सरकार ने राज्य के उपार्जित धान का 80 प्रतिशत ले लिया.
सच यह है कि राज्य की सरकार हर साल बैंकों से कर्ज़ लेकर धान ख़रीदती है और हर साल चुकाती है. बचे हुए धान को हमें मजबूरी में खुले बाज़ार में बेचना पड़ता है. pic.twitter.com/iYtxNUNNTB
— Ravindra Choubey (@RChoubeyCG) July 7, 2023