चुनाव 2024बड़ी खबरेंराष्ट्र

राजस्थान में वोटिंग के बीच मंत्री पर हमला

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज प्रदेश की कुल 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.  मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हालांकि, इस दौरान एक-दो जगहों पर छिटपुट हिंसा की घटनाएं भी देखने में आई हैं. इस बीच राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री रामलाल जाट पर जानलेवा हमला होने की खबर है. वहीं, धौलपुर जिले में भी फायरिंग से हड़कंप मच गया. राजनीतिक गलियारों में राज्य के इस चुनाव को राज और रिवाज बदलने की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है. श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण करणपुर सीट पर चुनाव स्थगित हो गया है. 199 सीटों पर हो रहे चुनाव में करीब डेढ़ सौ सीटों पर सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच सीधा मुकाबला होने के आसार हैं.

राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के बसई डांग थाना क्षेत्र में फायरिंग की खबर है.  यह फायरिंग विधानसभा चुनाव को लेकर बताई जा रही है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और आरोपियों को तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.

राज्य में 200 में से 199 सीट पर मतदान हो रहा है, जहां 5.25 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डाल सकेंगे. इस चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर की सरदारपुरा सीट पर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालावाड़ जिले की झालरापाटन, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी राजसमंद की नाथद्वारा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट टोंक, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ चुरू जिले की तारानगर, उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां जयपुर की आमेर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर फिर से अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि 199 सीट पर 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है. राज्य में 36101 स्थानों पर कुल 51507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 26,393 मतदान केन्द्रों से लाइव वेबकास्टिंग होगी

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
रामलला की अयोध्या होगी जगमग Virat Kohli फिर से संभालेंगे RCB की कप्तानी जया किशोरी महंगे बैग को लेकर हो रही ट्रोल खुद को मोटिवेट कैसे रखें