आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) की तीखी आलोचना की है। वे आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में जंगपुरा सीट से उम्मीदवार हैं और उन्होंने भा.ज.पा. और गृह मंत्री अमित शाह पर दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेदारी डाली है।
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्कूल, बिजली और अस्पताल जैसे अहम मुद्दों पर बेहतरीन काम किया, लेकिन कानून-व्यवस्था की स्थिति अमित शाह के नेतृत्व में और खराब हो गई है। उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल जी को शिक्षा, बिजली और स्वास्थ्य के मामलों में काम करने की जिम्मेदारी दी थी, और उन्होंने इन मुद्दों को प्रभावी ढंग से हल किया। वहीं, अमित शाह और भा.ज.पा. को कानून-व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गई, लेकिन इसके परिणामस्वरूप हत्याएं और गोलीबारी जैसी घटनाएं बढ़ी हैं।”
इसके अलावा, सिसोदिया ने रोहिंग्या शरणार्थियों के मुद्दे पर भा.ज.पा. नेता हरदीप सिंह पुरी से सवाल किया, जिन्होंने 2022 में एक ट्वीट के जरिए दावा किया था कि दिल्ली में रोहिंग्याओं का पुनर्वास किया जा रहा है। सिसोदिया ने पूछा, “पुरी जी ने कहा था कि हम दिल्ली में रोहिंग्याओं का पुनर्वास कर रहे हैं, तो उन्हें इसका स्पष्टीकरण देना चाहिए कि उन्होंने यह कहां किया।”
सिसोदिया की यह आलोचना दिल्ली में भा.ज.पा. के खिलाफ एक नए मोर्चे की ओर इशारा करती है, जो आगामी चुनावों में बड़ा मुद्दा बन सकता है।