दिल्लीराष्ट्र

Manish Sisodia Bail News: 17 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे मनीष सिसोदिया, सुप्रीम कोर्ट ने दे दी जमानत…

Manish Sisodia Bail News: सुप्रीम कोर्ट की ओर से आज दिल्ली शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की जमानत पर फैसला सुनाया गया

Manish Sisodia Bail News: सुप्रीम कोर्ट की ओर से आज दिल्ली शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की जमानत पर फैसला सुनाया गया,जिसमे मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। 10 लाख के निजी मुचलके पर उनको जमानत दी गई है। वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से इस फैसले पर खुशी जताते हुए कोर्ट के फैसले का नमन किया गया है।

नई दिल्ली: 16 महीने से अधिक समय से दिल्ली शराब घोटाले मामले में जेल में बंद मनीष सिसोदिया को आज कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। आखिरकार कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को काफी सुनवाई प्रक्रिया के बाद जमानत दे दी है। 10 लाख के निजी मुचलके पर उनको यह जमानत मिली है।

Manish Sisodia Bail News: खबर है की आज शाम तक ही सिसोदिया को जेल से रिहा हो सकते हैं। इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट के उस फैसले को मनीष सिसोदिया की तरफ से चुनौती दी गई थी जिसमें उनके जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया था। आबकारी नीति में गड़बड़ी के सिसोदिया पर आरोप लगे थे।

किन शर्तों के तहत सिसोदिया को दी गई जमानत?

मनीष सिसोदिया को आज बड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जमानत तो दे दी है पर इसमें कुछ शर्तें भी हैं। सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक, सिसोदिया को अपना पासपोर्ट जमा करना पड़ेगा, इसका अर्थ है सिसोदिया देश छोड़कर कही भी बाहर नहीं जा सकते हैं। साथ ही हर सोमवार को उन्हें थाने में हाजिरी देनी पड़ेगी। करीब 17 महीने तक सिसोदिया को जेल के अंदर रहना पड़ा। हालांकि बीच-बीच में उनको उनकी पत्नी के खराब स्वास्थ्य के चलते पेरोल भी दी गई थी।

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button