Lucknow news: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक शादी समारोह में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने हंगामा खड़ा कर दिया। बताया जा रहा है कि ये छात्र बिना निमंत्रण के दावत खाने पहुंचे थे। वहां कहासुनी होने के बाद बात मारपीट तक पहुंच गई। इसके बाद छात्रों ने अपने दोस्तों को बुला लिया, जिससे मामला और बिगड़ गया। इस घटना की वीडियो फुटेज सीसीटीवी और लोगों के मोबाइल में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
क्या हुआ?
घटना हसनगंज थाना क्षेत्र की है। रामाधीन सिंह कॉलेज में चल रहे शादी समारोह में कुछ छात्र अचानक पहुंचे और बिना दावत के खाना खाने लगे। जब उनसे सवाल किया गया तो वे गुस्सा हो गए और कहासुनी शुरू हो गई। मामला बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गया। बारातियों ने छात्रों को रोकने की कोशिश की, लेकिन बात बिगड़ गई और छात्रों ने ईंट-पत्थर चलाने शुरू कर दिए।
छात्रों ने बुलाया समर्थन
मारपीट के दौरान छात्रों ने अपने दोस्तों को फोन कर बुला लिया। इसके बाद बारातियों और छात्रों के बीच झगड़ा बढ़ गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने शादी समारोह को सकुशल संपन्न करवाया।
“राजधानी लखनऊ में खुलेआम लड़कों का एक गुट बीच सड़क ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा है”
न पुलिस का खौफ, न कानून का खौफ और न ही 0 टॉलरेंस की नीति अपनाने वाली सरकार का खौफ!!
बात सिर्फ इतनी है कि
लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र स्थित रामाधीन मैरिज लॉन में एक शादी समारोह के दौरान रात करीब 11… pic.twitter.com/BDRQTAjxyH
— Hemendra Tripathi 🇮🇳 (@hemendra_tri) December 3, 2024
पुलिस का बयान
पुलिस के मुताबिक, कैसरबाग से आई बारात रामाधीन मैरिज लॉन में थी। रात करीब 11 बजे लखनऊ विश्वविद्यालय के कुछ छात्र बिना निमंत्रण के वहां खाना खाने पहुंचे। पूछताछ के दौरान कहासुनी हुई, जिसके बाद वे वापस हॉस्टल गए और और लड़कों को बुलाकर फिर शादी समारोह में लौटे। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और घायलों का इलाज करवाया।
इस घटना से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें छात्रों की सड़क पर की गई गुंडागर्दी साफ दिखाई दे रही है।