लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के आईटी और बीटेक सीएस के 9 छात्रों का सिलेक्शन एनटीटी डेटा सर्विसेस में हो गया है। कई चरण की चयन प्रक्रिया के बाद सफल हुए छात्रों के चयन की घोषणा कर दी गई ।
छात्रों के टेक्निकल टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू भी कंपनी की ओर से लिया गया। छात्रों के कम्यूनिकेशन स्किल को भी कंपनी के विशेषज्ञों ने सटीक से परखा।
कंपनी की तरफ से टेक्निकल ग्रेजुएट ट्रेनी पद पर चयनित हुए छात्रों को सालाना तीन लाख रुपये तक का सालाना पैकेज मिलेगा। कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने भी पप्लेसमेंट में चयनित हुए छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की बधाई दी।