चुनाव 2024बड़ी खबरेंलोकसभा चुनाव 2024

Lok Sabha Election 2024: तमिलनाडु की 14 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों का एलान, पुडुचेरी के लिए भी उम्मीदवार तय

लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तमिलनाडु की 14 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं। इसके अलावा पुडुचेरी की एक सीट के लिए भी उम्मीदवार तय कर लिया गया है। आइए जानते हैं कि भाजपा की चौथी लिस्ट में किस किस के नाम शामिल हैं।

लोकसभा सीट प्रत्याशी का नाम
पुडुचेरी ए.नमस्सिवायम
तिरुवेल्लूर वी.बालागणपति
चेन्नई उत्तर पॉल कनागराज
तिरुवन्नामलाई ए.अश्वाथामन
नामाक्कल के.पी.रामलिंगम
तिरुप्पुर ए.पी.मुरुगनंदम
पोलाची के.वसंतराजन
करूर वी.सेंथिलनाथन
चिदंबरम पी.कार्थियायिनी
नागापट्टिनम एसजीएम रमेश
थांजावुर एम.मुरुगानंदम
शिवगंगा डॉ. देवनाथम यादव
मदुरई प्रो. रामाश्रीनिवासन
विरुधुनगर राधिका सरथकुमार
तेनकासी बी.जॉन पांड्यन

21 मार्च को आई थी तीसरी लिस्ट
इससे पहले 21 मार्च को भाजपा ने तीसरी लिस्ट जारी करते हुए नौ उम्मीदवारों की घोषणा की। तमिलनाडु भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई को भाजपा ने कोयंबटूर चुनावी मैदानी में उतारा। चेन्नई दक्षिण से तमिलिसाई सुंदरराजन, चेन्नई सेंट्रल से विनोज पी. सेल्वम, वेल्लोर से ए. सी. शनमुगम. कृष्णागिरी से सी. नरसिम्हन, नीलगिरी से एल. मुरुगन, पेरम्बलुर से टी. आर. परिवेन्धर, थूथुकुड़ी से नैनार नागेन्द्रन और कन्याकुमारी से पोन. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया गया।

गौरतलब है कि भाजपा की पहली सूची में 195 नामों का एलान किया गया था, जिसमें 34 केंद्रीय और राज्य मंत्रियों के नाम सूची में थे। पहली सूची में 28 महिलाओं को भी मौका दिया गया था। दूसरी सूची में 72 नामों को शामिल किया गया था। 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में नागपुर से नितिन गडकरी और हमीरपुर से अनुराग ठाकुर को टिकट दिया गया था।

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
विराट ने किया सिंगर राहुल वैद्य को ब्लॉक पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर