छत्तीसगढ़

कल Chhattisgarh में बंद रहेगी शराब दुकानें..

रायपुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)समेत पूरे देशभर में लोकसभा चुनाव का कार्य संपन्न हो गया है और कल यानी 4 जून को इसकी मतगणना भी शुरू होगी। लेकिन

रायपुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)समेत पूरे देशभर में लोकसभा चुनाव का कार्य संपन्न हो गया है और कल यानी 4 जून को इसकी मतगणना भी शुरू होगी। लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है।

चार जून को होने वाली मतगणना को ध्यान में रखते हुए Chhattisgarh में ड्राई डे की घोसणा की गई है। जिसका अर्थ ये है कि, कल प्रदेश की सभी देशी और विदेशी मदिरा दुकाने नही खुलेगी। साथ ही प्रदेश के सभी क्लब और बार में भी मदिरा परोसने पर पाबंदी होगी।

बता दें कि, मंगलवार सुबह 8 बजे से छत्तीसगढ़ में मतगणना का कार्य शुरू होगा, इस दौरान डाक मत पत्र की गिनती 11 जिला मुख्यालयों में कराई जायेगी। वहीं पोस्टल बैलेट की गिनती रिटर्निंग ऑफिसर (Returning Officer) के नजर के सामने होगी।

सभी लोकसभा सीट की काउंटिंग हेतु 14 टेबल लगाए जाएंगे। जबकि पांच विधानसभाओं के लिए 21 टेबल। 4362 कर्मियों की इस मतगणना कार्य के लिए ड्यूटी लगाई गई है।

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
यूट्यूबर अरमान मलिक पर युवक को पीटने का लगा आरोप तिलक वर्मा ने ICC टी20 रैंकिंग में मचाया तहलका चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC ने दिया Pak को झटका सूर्या की कांगुआ का कहर, करेगी छप्परफाड़ कमाई