बिलासपुर: छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने सिद्धू दंपति को लीगल नोटिस भेजा है, जिसमें कहा गया है कि उन्हें 7 दिनों के भीतर इलाज से संबंधित प्रमाणित डॉक्यूमेंट पेश करने होंगे और माफी मांगनी होगी। यदि ऐसा नहीं किया गया तो 100 मिलियन डॉलर (850 करोड़ रुपये) का क्षतिपूर्ति दावा किया जाएगा। सिविल सोसाइटी ने यह भी कहा है कि सिद्धू दंपति को अपनी भ्रामक जानकारी पर स्पष्टीकरण देना होगा और इन दावों को वापस लेना होगा।
यह नोटिस नवजोत सिंह सिद्धू के उस बयान के बाद जारी किया गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी, जो स्टेज 4 कैंसर से पीड़ित थीं, ने लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव से कैंसर को 40 दिनों में मात दी। इस बयान से कैंसर के मरीजों में भ्रम और एलोपैथी चिकित्सा के खिलाफ संदेह पैदा हो रहा है। सिविल सोसाइटी ने सिद्धू दंपति से इस बयान के प्रमाणित दस्तावेज मांगते हुए जवाब देने को कहा है।