बड़ी खबरेंराष्ट्र

एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ने वाली कुलविंदर कौर की नौकरी बहाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ने वाली सीआईएसएफ महिला कर्मी कुलविंदर कौर को वापस बहाल कर दिया गया है. हालांकि, अब कुलविंदर को चंडीगढ़ से ट्रांसफर करके बेंगलुरु में पोस्ट किया गया है. कुलविंदर कौर ने पिछले दिनों चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना को उनके अतीत में किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान से आहत होकर थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद कुलविंदर को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया था.

थप्पड़ कांड के बाद कई किसान संगठनों ने कुलविंदर का समर्थन किया था. इसके अलावा, उनके पूरे परिवार व गांव वाले भी कुलविंदर के समर्थन में आ गए थे और उनके नौकरी से सस्पेंड किए जाने का विरोध जताया था. पुलिस ने कुलविंदर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की थी. बॉलीवुड इंडस्ट्री में जहां कुछ लोगों ने कंगना का सपोर्ट करते हुए थप्पड़ मारने की घटना की निंदा की थी तो सिंगर विशाल ददलानी समेत कई कुलविंदर के सपोर्ट में आ गए थे. विशाल ने कहा था कि यदि सीआईएसएफ कर्मी के पद से हटाया जाता है तो वे उन्हें नौकरी देंगे.

इस घटना के बाद सीआईएसएफ के शीर्ष अधिकारी विनय काजला ने बताया था कि कुलविंदर ने माफी मांगी है. उन्होंने ट्रिब्यून से बातचीत में माना था कि सुरक्षा में चूक हुई है और इसकी जांच शुरू हो गई है. उन्होंने यह भी कहा था कि कुलविंदर अब माफी मांग रही. इसके अलावा, मैंने खुद कंगना रनौत से मुलाकात करके उनसे माफी मांगी. कंगना ने कुलविंदर और उसके परिवार के बारे में भी पूछा था कि आखिर वह कौन हैं और परिवार का बैकग्राउंड क्या है.

कंगना ने उठाए थे आतंकवाद पर सवाल

इस घटना के बाद कंगना रनौत की भी प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने एक वीडियो बनाकर कहा था कि मुझे काफी ज्यादा फोन कॉल आ रहे हैं. सबसे पहले मैं सुरक्षित हूं. आज जो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ, वह सिक्योरिटी चेक के साथ हुआ. वहां पर जो सुरक्षा कर्मचारी थी, उन्होंने मुझे साइड से आकर चेहरे पर मारा और गालियां देने लगीं. जब मैंने वजह पूछी तो उन्होंने किसान आंदोलन को बताया और कहा कि वे उसे सपोर्ट करती हैं. मेरी चिंता है कि जो पंजाब में आतंकवाद और उग्रवाद बढ़ रहा है, उसे हम कैसे हैंडल करेंगे.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button