छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सरकारी स्कूल में शिक्षक ने बच्चों को “जय श्रीराम” कहने या टीका लगाने पर प्रताड़ित किया। शिक्षक ने दो छात्रों की पिटाई भी की, जिससे ग्रामीणों में गुस्सा है। अब ग्रामीण प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं। यह घटना पाली पड़निया गांव में हुई।
शिक्षक राजकुमार ओगरे की हरकतों से परेशान छात्रों ने अपने माता-पिता को सारी जानकारी दी। इसके बाद, गुस्साए माता-पिता स्कूल पहुंचे और शिक्षक से जमकर बहस की। शिक्षक ने माफी मांगी, लेकिन ग्रामीण उन्हें माफ करने को तैयार नहीं हैं।
माता-पिता ने पुलिस और शिक्षा विभाग में शिकायत की है। तीन गांवों के बच्चे इस स्कूल में पढ़ने आते हैं, और अब इन गांवों के लोग मिलकर शिक्षक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। सर्वमंगला चौकी के प्रभारी वैभव तिवारी ने बताया कि पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पूरी जानकारी ली। शिक्षक राजकुमार ओगरे ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए ग्रामीणों से माफी मांगी और कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा।