बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट हो गया है। छात्रों के उग्र प्रदर्शन के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा और अब वह देश छोड़ चुकी हैं। बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने कहा है कि एक अंतरिम सरकार बनाई जा रही है।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, हसीना और उनकी छोटी बहन शेख रेहाना भारत के लिए रवाना हो चुकी हैं। समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया है कि हसीना एक सुरक्षित स्थान पर पहुंच गई हैं।
बांग्लादेश के प्रमुख अखबार ‘ढाका ट्रिब्यून’ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि शेख हसीना और शेख रेहाना भारत के पश्चिम बंगाल जा रही हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार को दोपहर 2:30 बजे सैन्य हेलिकॉप्टर से रवाना हुईं।
देश छोड़ने से पहले, शेख हसीना विदाई स्पीच रिकॉर्ड करना चाहती थीं, लेकिन हालात बिगड़ने के कारण उन्हें ऐसा करने का मौका नहीं मिला। सेना ने शेख हसीना को देश छोड़ने के लिए 45 मिनट का अल्टीमेटम दिया था, जिसके चलते वह जल्दबाजी में देश छोड़कर चली गईं।
सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने अपने संबोधन में कहा कि हिंसा में मारे गए लोगों को न्याय मिलेगा और प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की।
प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की मूर्ति पर भी हमला किया। यह हमले हसीना के प्रति गुस्से का इजहार थे, क्योंकि हसीना शेख मुजीबुर्रहमान की बेटी हैं।
रविवार को छात्रों और सरकार समर्थकों के बीच हुई हिंसा में 100 से अधिक लोग मारे गए थे। सोमवार को कर्फ्यू के बीच भी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए और पीएम आवास में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की।