दिल्ली। सरकारी छुट्टियों को लेकर साल 2025 मिलाजुला रहने वाला है। नए साल में तीन सार्वजनिक अवकाशों को रविवार व तीन अवकाशों को शनिवार खा जाएगा।
ये सार्वजनिक अवकाश पड़ रहे हैं रविवार को
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी
रामनवमी 6 अप्रैल
मोहर्रम 6 जुलाई को
ये अवकाश पड़ेंगे शनिवार को
बकरीद 7 जून
रक्षाबंधन 9 अगस्त
जन्माष्टमी 16 अगस्त को
तीन दिन की लगातार छुट्टियों का फायदा भी
इद उल फितर 31 मार्च सोमवार को है। इसलिए शनिवार, रविवार के साथ कर्मचारी 31 मार्च को सरकारी छुट्टी की वजह से तीन दिन का अवकाश मनाएंगे. अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल सोमवार को है। यानी शनिवार से सोमवार तक तीन दिन की छुट्टी मनाने का मौका मिलेगा। दीपावली 20 अक्टूबर सोमवार को है। यहां भी शनिवार से सोमवार तक तीन दिन का लंबा अवकाश कर्मचारियों को मिलेगा।
इसके साथ ही 15 अगस्त शुक्रवार को हैं। 16 अगस्त को जन्माष्टमी और 17 अगस्त को रविवार का अवकाश। मतलब तीन दिन की लंबी छुट्टी