Kedarnath Dham उत्तराखंड: बाबा केदारनाथ के सभी भक्तों के लिए एक बड़ी अच्छी खबर सामने आई है। जिसके अनुसार अब सभी भक्त बारह महीने तक बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे। जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। बता दें कि भारी बर्फबारी के चलते केदारनाथ क्षेत्र में मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। जिस कारण केवल छह महीने ही सारे भक्त बाबा केदार के दर्शन कर पाते हैं।
अब बारह महीने कर पायेंगे बाबा केदारनाथ जी के दर्शन
केदारनाथ धाम की तरह ही दिल्ली के बुराड़ी में भी एक भव्य मंदिर बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। जिसके तैयार हो जाने के बाद भक्तजन बारह महीने बाबा केदार के सुलभ दर्शन कर सकते हैं। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 10 जुलाई को दिल्ली में बनने वाले केदारधाम का शिलान्यास करने वाले हैं।
दिल्ली में बनने वाले मंदिर का काम दो साल में पूरा होने की उम्मीद जताई गई है। बता दें कि छह महीने बर्फ के चलते केदारनाथ दर्शन नहीं होते हैं। साथ ही कई अन्य कारणों के चलते भी लोग केदारनाथ धाम नहीं पहुंच पाते थे। ऐसे में जब दिल्ली में भी मंदिर बन जायेगा तो लोग बाबा के प्रतिरूप के सुलभ दर्शन कर पाएंगे।
10 जुलाई को दिल्ली के बुराड़ी में बनने वाले मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा। जिसमे केदारनाथ धाम से लाई गई शिला का पूजन किया जाएगा।