Kanker News: बिजली सुधार करने खंभे पर चढ़े लाइनमैन की कंरट लगने से मौत हो जाने की घटना सामने आई है। दरअसल,18 जून को सुबह से ही कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सुलंगी में विद्युत विभाग के कर्मचारी हाईटेंशन 130 केवी लाइन के खंभे में सुधार करने ऊपर चढ़ा हुआ था।
इस बीच विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा अचानक से लाइन की सप्लाई को शुरू कर दिया गया, जिसके चलते खंभे के ऊपर चढ़े विद्युत कर्मचारी किशुन कुमार दर्रों चारामा निवासी बिजली के चपेट में आकर झुलस गया। मौके पर ही उसकी इस दौरान मौत हो गई, बाकी कर्मचारियों ने घटना के बाद तुरंत ही कोयलीबेडा थाने में इसकी जानकारी दी। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम करते हुए जांच में जुटी है।
देर तक खंभे में लटके रहा शव
Kanker News: घटना के बाद करीब एक से दो घंटे तक उस विद्युत कर्मचारी किशून कुमार दर्रों का शव खंभे के ऊपर ही लटके रहा। खंभे में करंट सप्लाई शुरू होने की वजह से किसी भी कर्मचारी ने शव को निकालने का प्रयास नहीं किया। जिसके बाद करीब दो घंटे बाद करंट सप्लाई को बंद करवाकर शव को खंभे से उतारा गया।