Election Results 2024: दिल्ली की उत्तर-पूर्वी लोकसभा सीट पर कन्हैया कुमार जो की कांग्रेस के उम्मीदवार है वे इस समय काफी पीछे चल रहे है.बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी अपनी खास पकड़ बनाते हुए आगे चल रहे हैं.
अब तक मनोज तिवारी को 328070 से अधिक वोट मिले हैं.जबकि कन्हैया कुमार को 252835 वोट.इस प्रकार कन्हैया कुमार 75235 वोटों से पीछे बने हुए हैं.
बीजेपी की दिल्ली की सभी सीटों पर अपना दबदबा बनाए हुए है, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का चुनाव आयोग के अनुसार ताजा रुझनों के हिसाब से देखे तो खाता खुलता नजर नही आ रहा है।
साल 2002 में गठित परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट साल 2008 में परिसीमन के पश्चात अस्तित्व में आई थी.
पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में पहले इसका अधिकांश हिस्सा था. साल 2009 में पहली बार इस सीट पर चुनाव हुआ था और कांग्रेस के जेपी अग्रवाल ने जीत हासिल की थी, लेकिन साल 2014 और 2019 में मनोज तिवारी ने भाजपा के टिकट पर कांग्रेस के इस गढ़ में सेंध बीजेपी का परचम लहरा दिया।