हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर देशभर की निगाहें टिकी हुई हैं. दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इसी सीट से चुनाव लड़ रही हैं और उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य से है जो पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे हैं. इसके बावजूद रुझानों में कंगना आगे चल रही हैं. कंगना ने 11.15 बजे तक 281843 वोट हासिल कर लिए हैं और इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है.
कितने वोटों से आगे चल रही हैं कंगना?
11.15 बजे तक विक्रमादित्य ने 244587 वोट हासिल किए हैं. वहीं कंगना को 281843 वोट मिले हैं. यानी कंगना, विक्रमादित्य से 37256 वोटों से आगे चल रही हैं.
पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात
कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ दो तस्वीरें पोस्ट की हैं. पहली तस्वीर में उनकी मां उन्हें दही और शक्कर खिलाते नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ‘मां का आशीर्वाद.’ दूसरी तस्वीर में उनकी मां उन्हें आशीर्वाद दे रही हैं और उनका माथा चूम रही हैं. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मां ईश्वर का रूप है.’ यहां देखिए दोनों तस्वीरें.
बॉलीवुड से लेंगी संन्यास?
कंगना बेहतरीन अदाकार हैं. उन्होंने अब तक 42 फिल्मों में काम किया है. उन्हें पद्मश्री, 4 नेशनल अवॉर्ड और 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं और अब उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज होने वाली है. हालांकि, इतनी सफलता हासिल करने के बाद अब शायद कंगना बॉलीवुड से संन्यास ले लेंगी. दरअसल, उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर वह चुनाव जीत जाती हैं तो बॉलीवुड से संन्यास ले लेंगी.