Jr NTR की फिल्म देवरा: पार्ट 1 बॉक्स ऑफिस पर भले ही करोड़ों की कमाई कर रही हो, लेकिन दर्शकों का वह तगड़ा रिस्पांस इसे नहीं मिल पाया, जो मेकर्स ने सोचा था। इस फिल्म में एनटीआर के साथ जान्हवी कपूर और सैफ अली खान ने स्क्रीन पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है, और फिल्म का निर्देशन किया है कोराटाला शिवा ने। आरआरआर की जबरदस्त सफलता के बाद फैंस जूनियर एनटीआर की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, और यह फिल्म उनके लिए एक खास तोहफा मानी जा रही थी। लेकिन दो साल बाद बड़े पर्दे पर लौटे एनटीआर की यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी नहीं उतर पाई।
हालांकि, देवरा ने अब तक 466 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई की है, लेकिन इसे क्रिटिक्स और दर्शकों से मिले-जुले रिव्यूज़ मिले हैं। इसका असर फिल्म के कलेक्शन पर भी दिखाई दिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में जूनियर एनटीआर ने फिल्म के प्रदर्शन पर खुलकर बात की और इसके पीछे दर्शकों के बदलते नज़रिए को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, “दर्शक आजकल फिल्मों को देखकर इंजॉय करने के बजाय, ज्यादा आलोचनात्मक हो गए हैं।”
Jr NTR ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आज के दौर में दर्शक फिल्म का आनंद लेने के बजाय, हर सीन का विश्लेषण करने में लग जाते हैं। उन्होंने अपने बच्चों का उदाहरण देते हुए कहा कि बच्चे मासूमियत से फिल्म देखते हैं और उसका लुत्फ उठाते हैं, जबकि बड़े लोग हर छोटे-बड़े पहलू को जज करने लगते हैं।
देवरा: पार्ट 1 एक तेलुगु एक्शन-थ्रिलर है, जो 27 सितंबर को रिलीज़ हुई थी और 12 दिनों में 253.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है। हालांकि, यह फिल्म अभी भी कल्कि 2898 एडी जैसी ब्लॉकबस्टर से पीछे है, और इसे वहां तक पहुंचने के लिए और कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।