राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां बस की जोरदार टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दादा पोते की मौत हो गई।वहीं उनकी पोती घायल हुई है। मंगलवार को पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। दरअसल सड़क पर कुछ मवेशी आ गए थे जिससे निजी बस के चालक ने अपने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था जिस कारण से ये हादसा हो गया।
राजस्थान के झुंझुनू में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी, जिससे बाइक पर सवार दादा और पोते की मौत हो गई। वहीं, पोती घायल हुई है और उसका इलाज निजी अस्पताल में हो रहा है।
मंगलवार को इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह घटना सिंघाना इलाके में उस दौरान हुई जब 60 वर्षीय सत्यवीर अपने 6 वर्षीय पोते प्रवेश और 8 वर्षीय पोती शिक्षा को मोटरसाइकिल से स्कूल ले जा रहे थे।