बड़ी खबरेंराजनीतिराष्ट्र

झारखंड: कल्पना सोरेन आज विधायक पद की शपथ लेंगी

झारखंड: कल्पना सोरेन आज शाम 5:00 बजे विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में विधायक पद की शपथ लेंगी. वह गांडेय विधानसभा से निर्वाचित हुई हैं. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री सहित इंडिया गठबंधन के तमाम आला नेता मौजूद रहेंगे. कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के दिलीप वर्मा को हराया है. गांडेय के विधायक सरफराज अहमद ने इस्तीफे दिया था, जिसके बाद 20 मई को गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था. हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद से कल्पना सोरेन ने चुनावी मैदान समेत पूरा मोर्चा संभाल हुआ है. गांडेय में चुनाव में जीत दर्ज करने वाली वह पहली महिला बनीं हैं. वह गांडेय की पहली महिला विधायक बनी हैं.

सिर्फ छह महीने होगा बतौर विधायक उनका कार्यकाल
गांडेय विधानसभा क्षेत्र से जीतने वाली कल्पना का विधायक के रूप में कार्यकाल सिर्फ छह महीने तक का ही होगा. दरअसल मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल जनवरी 2025 के पहले हफ्ते में पूरा होगा. इससे पहले ही नई विधानसभा के लिए चुनाव अक्टूबर-नवंबर 2024 में होंगे. इस मुताबिक माना जा रहा है कि बतौर विधायक कल्पना के पास काम करने के लिए अक्टूबर से पहले का समय सिर्फ तीन-चार महीने होंगे.

अक्टूबर-नवंबर 2024 में विधानसभा चुनाव होने के बाद आदर्श आचार संहिता लागू होगी. आदर्श आचार संहिता के दौरान उनके पास काम करने के मौके कम होंगे.

पहली बार 71 मंत्रियों के साथ मोदी सरकार 3.0 की शुरुआत होगी. झारखंड के एनडीए के 9 सांसदों में से दो को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है. अन्नपूर्णा देवी और संजय सेठ मंत्री बनाए गए. अन्नपूर्णा देवी मोदी 3.0 मंत्री परिषद में कैबिनेट मंत्री बनी. संजय सेठ ने मोदी कैबिनेट में केंद्रीय राज्य मंत्री के पद पर शपथ ली. झारखंड को मिले दो मंत्रियों की वजह से राज्य में उत्साह है.

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग आर अश्विन ने लिया संन्यास