jharkhand election: झारखंड में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। इस चुनाव में कुल 81 विधानसभा सीटों पर 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान हो रहा है। बुधवार, 13 नवंबर को पहले चरण में 43 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कैबिनेट के 6 मंत्रियों की किस्मत भी दांव पर लगी है।
दांव पर मंत्रियों की प्रतिष्ठा
डॉ रामेश्वर उरांव – लोहरदगा (कांग्रेस)
बना गुप्ता – जमशेदपुर पश्चिम (कांग्रेस)
दीपक बिरुवा – चाईबासा (JMM)
रामदास सोरेन – घाटशिला (JMM)
मिथिलेश ठाकुर – गढ़वा (JMM)
बैद्यनाथ राम – लातेहर (JMM)
पहले चरण में 683 उम्मीदवार मैदान में
jharkhand election: पहले चरण में 43 सीटों के लिए कुल 683 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 73 महिलाएं भी शामिल हैं। इन 43 सीटों में से 17 सामान्य, 20 अनुसूचित जनजाति और 6 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी।
पार्टियों के उम्मीदवार
JMM – 23 उम्मीदवार
कांग्रेस – 17 उम्मीदवार
RJD – 5 उम्मीदवार
BJP – 36 उम्मीदवार
AJSU – 4 उम्मीदवार
JDU – 2 उम्मीदवार
LJP – 1 उम्मीदवार
प्रधानमंत्री मोदी की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चुनाव के पहले दौर की वोटिंग के मौके पर जनता से मतदान की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। पहले मतदान, फिर जलपान।”