JEECUP Result 2024: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल उत्तर प्रदेश, यूपी पॉलिटेक्निक का परिणाम जारी हो चुका है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- jeecup.admissions.nic.in. से अपना रिजल्ट देख पाएंगे। यह परीक्षा 13 जून से 20 जून तक आयोजित हुई थी।
यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षा में साल 2024 में 3.50 लाख से भी अधिक छात्र शामिल हुए। 21 जून को काउंसिल ने JEECUP प्रोविजनल आंसर-की जारी किया था, इसपर आपत्ति दर्ज करने की अनुमति 23 जून तक थी। फिर यूपी जेईई का फाइनल आंसर-की जारी हुआ था।
ऐसे चेक करें JEECUP Result 2024
पहले तो आधिकारिक वेबसाइट- jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
अब होमपेज पर JEECUP Result डाउनलोड लिंक पर Click कर दें।
फिर Application Number जन्म तिथि और Safety Pin दर्ज कर लें
अब दर्ज किए गए Login Credentials को सबमिट करें।
आपका JEECUP Scorecard 2024 नजर आने लगेगा।
आखरी में अपना Result डाउनलोड कर रख सकते हैं।