Jammu Election: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भाजपा की नजर कश्मीर संभाग में चुनाव लड़ रहे सात छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों पर है। भाजपा का मानना है कि ये उम्मीदवार कश्मीर की 47 सीटों में से 32 सीटों पर पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ मुकाबला कर रहे हैं।
भाजपा ने साफ कर दिया है कि वह अलगाववादी नेता रशीद इंजीनियर और उनकी जम्मू-कश्मीर अवामी इत्तेहाद पार्टी से किसी प्रकार का गठबंधन नहीं करेगी। एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया कि कश्मीर के मतदाता अब पीडीपी, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बाहर नए विकल्प की तलाश कर रहे हैं।
रशीद इंजीनियर, जो हाल ही में जमानत पर बाहर आए हैं और जिन्होंने लोकसभा की बारामुला सीट पर उमर अब्दुल्ला को हराया था, उनकी पार्टी घाटी की 35 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
सरकार ने कहा है कि अनुच्छेद 370 और 35 ए के खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति सुधर रही है। केंद्र ने वादा किया है कि राज्य को जल्द पूर्ण राज्य का दर्जा देने की कोशिश की जाएगी। लोकसभा चुनाव में 53 प्रतिशत मतदान ने दिखाया कि अलगाववादी और पाकिस्तान समर्थक शक्तियां अब संविधान की शपथ लेकर चुनाव लड़ रही हैं, जो एक बड़ी जीत है।