LSG IPL Retention 2025: आईपीएल 2025 की प्लेयर रिटेंशन प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है, और जैसे-जैसे 31 अक्टूबर की डेडलाइन नजदीक आती जा रही है, टीमों के भीतर उथल-पुथल भी तेज होती जा रही है। खासकर लखनऊ सुपर जाएंट्स और उनके कप्तान केएल राहुल के बीच सबकुछ सामान्य नहीं लग रहा है। 2022 से कप्तानी की बागडोर संभाल रहे राहुल ने टीम को दो बार प्लेऑफ तक पहुंचाया, लेकिन पिछले सीजन में सातवें स्थान पर रही टीम की परफॉर्मेंस ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
क्या राहुल का दौर खत्म हो गया?
मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि लखनऊ सुपर जाएंट्स शायद केएल राहुल को इस बार रिलीज करने का फैसला कर चुकी है। उनके प्रदर्शन, भारत की टी20 टीम से बाहर होने और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह कदम उठाया जा सकता है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन टीम की रणनीतियों में बड़े बदलाव के संकेत साफ नजर आ रहे हैं।
जहीर और लैंगर की भूमिका
टीम के मेंटर जहीर खान और कोच जस्टिन लैंगर ने पिछले सीजन के बाद राहुल के प्रदर्शन का विश्लेषण किया और यह पाया कि राहुल का स्ट्राइक रेट मिडिल ओवर्स में टीम के लिए नुकसानदायक रहा है। ऐसे मैच, जहां राहुल ने लंबी पारियां खेलीं, उनमें टीम की हार की संभावना बढ़ गई थी। यह विश्लेषण राहुल के खेल को लेकर एक बड़े फैसले की ओर इशारा कर रहा है।
कौन-कौन हो सकता है रिटेन?
जहां एक तरफ राहुल के भविष्य पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं, वहीं कुछ खिलाड़ी टीम की योजनाओं का अहम हिस्सा बने रहेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज गेंदबाज मयंक यादव को लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम रिटेन करने जा रही है। आयुष बदोनी और मोहसिन खान जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी रिटेन किया जा सकता है, जो फ्रेंचाइजी के भविष्य के प्लान का हिस्सा हैं।
क्या बदलेगा लखनऊ सुपर जाएंट्स का चेहरा?
इस बार की रिटेंशन और ऑक्शन प्रक्रिया में टीम के नए प्लेयर्स, राइट-टू-मैच कार्ड और इम्पैक्ट प्लेयर नियमों को ध्यान में रखते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स बड़े बदलाव करने जा रही है।