पंजाब: अबोहर में आज का दिन किसानों के लिए खास रहा, जब डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू और सीनियर पुलिस अधीक्षक वरिंदर सिंह बराड़ ने दौरा किया और किसानों को पराली के सही निपटान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर डीसी ने किसानों को एक महत्वपूर्ण जानकारी दी कि पंजाब सरकार ने ‘उन्नत किसान मोबाइल ऐप’ लॉन्च किया है, जो किसानों की खेती को आसान और स्मार्ट बनाने के लिए तैयार किया गया है।
इस ऐप के माध्यम से किसान न सिर्फ अपने आस-पास उपलब्ध मशीनों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि उन्हें अपनी जरूरत के अनुसार बुक भी कर सकते हैं। डीसी ने बताया कि जिन किसानों का डेटा पहले से ही खाद्यान्न खरीद पोर्टल पर पंजीकृत है, वे आसानी से अपने मोबाइल नंबर या आधार कार्ड का उपयोग करके इस ऐप पर लॉग इन कर सकते हैं। अगर किसी किसान का पंजीकरण नहीं हुआ है, तो वे ऐप पर दिए गए लिंक से अनाज खरीद पोर्टल पर जाकर इसे पूरा कर सकते हैं।
इस दौरान डीसी संधू ने पराली जलाने के नुकसान भी विस्तार से समझाए। उन्होंने कहा कि पराली को जलाने से भूमि के पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं और इससे वायु प्रदूषण भी होता है, जो पर्यावरण के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। इसके बजाय, पराली को खेत में ही जोतकर अगली फसल की तैयारी करनी चाहिए, जिससे जमीन की उर्वरता बढ़ेगी और मिट्टी की गुणवत्ता भी बनी रहेगी।
एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने भी किसानों से पराली जलाने की बजाय उसके उचित निपटान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इसका सही तरीके से निपटान करने से न केवल भूमि की उर्वरक शक्ति बरकरार रहेगी, बल्कि पर्यावरण को भी सुरक्षित रखा जा सकेगा।
इस बैठक में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) सुभाष चंद्र, अबोहर के एसडीएम कृष्ण पाल राजपूत, मुख्य कृषि अधिकारी संदीप रिणवा, ब्लॉक कृषि अधिकारी परविंदर सिंह धंजू सहित अन्य नोडल और क्लस्टर अधिकारी भी उपस्थित रहे।