रिपोर्ट: मनीष अग्रवाल, मोवा
रायपुर। रायपुर शहर के मोवा इलाके के इंदिरा वन में इन दिनों बदहाली कायम है। बदहाली का नजारा इस कदर है कि यहां न तो सफाई होती है, न ही देखरेख किया जाता है। इस वजह से यह शराबखोरों एवं असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। देखरेख ठीक ढंग से नहीं होने की वजह से असामजिक तत्व वहां शराबखोरी कर रहे हैं और पानी-डिस्पोजल वहीं फेंककर चले जाते है। यहां तक कि आॅटो स्टैंड के बाजू में भी सबसे ज्यादा गंदगी पसरी रहती है। जिम्मेदार वहां सफाई करने के क्या, झांकने तक नहीं पहुंचते है।
बतातें चलें कि यहां फेसिंग भी लगाए गए थे, लेकिन फेंसिंग के तार भी चोरी होते चले गए। इसे सुधारने या मरम्मत करने के लिए भी जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। जिसकी वजह से लोग परेशान है। इसकी कई बार जिम्मेदारों से शिकायत की गई, लेकिन उनकी गुहार नहीं सुनी जा रही है। यहां तक कि पेट्रोलिंग नहीं होने से असामाजिक तत्व वहां जमे रहते है।