Pm Modi Russia Visit: इस समय PM मोदी रूस दौरे पर हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी मॉस्को पहुंचे हैं. दोनो के बीच की ये मुलाकात काफी ज्यादा अहम बताई जा रही है. कोरोना के बाद से प्रधानमंत्री मोदी पहली बार रूस गए हैं.
इसी कड़ी में रूस दौरे पर पहुंचे PM मोदी ने एक बड़ा मुद्दा उठाते हुए रूसी सेना में काम कर रहे भारतीयों की स्वदेश वापसी को लेकर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की. जिसका परिणाम ये रहा की प्रेसिडेंट पुतिन ने भी पीएम मोदी से कहा कि शीघ्र ही भारतीयों की देश वापसी होगी.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स सामने आए थे जिसमे कहा गया था की रूसी सेना के साथ शामिल होकर भारतीय नागरिकों को यूक्रेन के खिलाफ लड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है. धोखे से सुरक्षा सहायक के रूप में भारतीयों को काम करने के लिए सीमा पर भेजा जा रहा है.