भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष-10 में पहुंचे
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल को हाल ही में खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। दोनों टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंच गए हैं। बुधवार को जारी ताजा आईसीसी रैंकिंग में पंत की पांच स्थान का फायदा हुआ और वह छठे पायदान पर पहुंच गए। पंत ने तीसरे टेस्ट में शानदार अर्धशतक लगाया था, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके थे। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली आठ स्थान गिरकर शीर्ष-20 से बाहर हो चुके हैं।
पंत छठे स्थान पर पहुंचे
पंत की रैंकिंग में पांच स्थान का सुधार हुआ और करियर बेस्ट पांचवीं रैंकिंग तक पहुंचने के बेहद करीब हैं। पंत जुलाई 2022 में पांचवें पायदान पर पहुंचे थे। वहीं, डेरिल मिचेल आठ स्थान के सुधार के साथ टेस्ट बल्लेबाजों में सातवें स्थान पर पहुंच गए। शीर्ष 10 में पंत के अलावा भारत के यशस्वी जायसवाल हैं, जो चौथे स्थान पर बरकरार हैं। वहीं, शीर्ष 10 में मिचेल के अलावा न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन हैं, जो दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। पहले स्थान पर इंग्लैंड के जो रूट हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक हैं। पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं। भारत के शुभमन गिल को भी चार स्थान का फायदा हुआ और वह 16वें पायदान पर पहुंच गए। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में गिल ने 90 रन बनाए थे।
कोहली और रोहित की रैंकिंग में नुकसान
भारत-न्यूजीलैंड सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले विल यंग ने 29 स्थान की छलांग के साथ 44वें पायदान पर पहुंच गए। मौजूदा समय के फैव-फोर में सिर्फ विराट कोहली ही हैं जो शीर्ष 10 क्या शीर्ष 20 से बाहर हैं। रूट, विलियम्सन और स्मिथ शीर्ष पांच बल्लेबाजों में हैं। कोहली ने तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ 93 रन बनाए थे और इसका नुकसान हुआ है। वह टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में आठ स्थान गिरकर 22वें पायदान पर पहुंच गए। कोहली के अलावा रोहित शर्मा भी बल्ले से फेल रहे थे और इसकी वजह से टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने क्लीन स्वीप किया था। रोहित को भी दो स्थान का नुकसान हुआ और वह 26वें रैंक पर पहुंच गए।