बड़ी खबरेंराष्ट्रलाइफ स्टाइल

Indian Railways: दशहरा, दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

Indian Railways: त्योहारों का सीजन आ रहा है, जैसे दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा। इस समय यूपी, बिहार और अन्य राज्यों के लोग अपने घर लौटते हैं, जिससे ट्रेनों में टिकट मिलने में कठिनाई होती है।

इसलिए, रेलवे हर साल इस सीजन में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करता है। इस बार, रेलवे ने सिकंदराबाद-दानापुर और हैदराबाद/सिकंदराबाद-रक्सौल के बीच स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें दिसंबर 2024 तक चलेंगी।

इसके अलावा, मुजफ्फरपुर, दानापुर और पटना जंक्शन से सिकंदराबाद के लिए एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी।
▪️ दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलायी जा रही स्पेशल गाड़ी संख्या 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से अब 12.10.2024 से 28.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी.

▪️ दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलायी जा रही स्पेशल गाड़ी संख्या 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से अब 14.10.2024 से 30.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी.

aamaadmi.in

▪️ दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलायी जा रही स्पेशल गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से अब 12.10.2024 से 28.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी.

▪️ दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलायी जा रही स्पेशल गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से अब 14.10.2024 से 30.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी.

▪️ दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलायी जा रही स्पेशल गाड़ी संख्या 07021 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से अब 10.10.2024 से 26.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जाएगी.

▪️ दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलायी जा रही स्पेशल गाड़ी संख्या 07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से अब 11.10.2024 से 27.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी.

▪️ दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलायी जा रही स्पेशल गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से अब 09.10.2024 से 25.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को परिचालित की जाएगी.

▪️ दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलायी जा रही स्पेशल गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से 11.10.2024 से 27.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी.

▪️ दरभंगा-बरौनी-झाझा-धनबाद-बोकोरो-रांची-राउरकेला-बिलासपुर-दुर्ग के रास्ते चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल हैदराबाद से अब 12.10.2024 से 28.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी.

▪️ दरभंगा-बरौनी-झाझा-धनबाद-बोकोरो-रांची-राउरकेला-बिलासपुर-दुर्ग के रास्ते चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से अब 15.10.2024 से 31.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जाएगी.

▪️ दरभंगा-बरौनी-झाझा-धनबाद-बोकोरो-रांची-राउरकेला-बिलासपुर-दुर्ग के रास्ते चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से अब 07.10.2024 से 30.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी.

▪️ दरभंगा-बरौनी-झाझा-धनबाद-बोकोरो-रांची-राउरकेला-बिलासपुर-दुर्ग के रास्ते चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से 10.10.2024 से 02.01.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जाएगी.

▪️ गाड़ी संख्या 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 15.10.2024 से 31.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को मुजफ्फरपुर से 10.45 बजे खुलकर बुधवार को 23.50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.जो दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलाई जाएगी.

▪️ गाड़ी संख्या 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल 17.10.2024 से 02.01.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को सिकंदराबाद से 03.55 बजे खुलकर शुक्रवार को 16.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.जो दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलाई जाएगी.

▪️ गाड़ी संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल 17.10.2024 से 26.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को दानापुर से 20.50 बजे खुलकर शनिवार को 04.40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.जो दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलाई जाएगी.

▪️ गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल 20.10.2024 से 29.12.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को सिकंदराबाद से 10.00 बजे खुलकर सोमवार को 19.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.यह ट्रेन दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलाई जाएगी.

▪️ गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल 14.10.2024 से 30.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को पटना से 15.00 बजे खुलकर क्रमशः बुधवार एवं शुक्रवार को 03.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.यह ट्रेन गया-कोडरमा-नेसुब गोमो-बोकारो-रांची-राउरकेला-बिलासपुर-दुर्ग-नागपुर के रास्ते चलेगी.

▪️ गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल 16.10.2024 से 01.01.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को हैदराबाद से 22.50 बजे खुलकर शुक्रवार को 11.30 बजे पटना पहुंचेगी.यह ट्रेन गया-कोडरमा-नेसुब गोमो-बोकारो-रांची-राउरकेला-बिलासपुर-दुर्ग-नागपुर के रास्ते चलेगी.

▪️ गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन 18.10.2024 से 27.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को सिकंदराबाद से 21.00 बजे खुलकर रविवार को 09.30 बजे पटना पहुंचेगी.यह ट्रेन गया-कोडरमा-नेसुब गोमो-बोकारो-रांची-राउरकेला-बिलासपुर-दुर्ग-नागपुर के रास्ते चलेगी.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
पितृ पक्ष में किस तरह के भोजन ग्रहण करें? अश्विन की तूफानी पारी,बांग्लादेश की उम्मीदों पर फेरा पानी शरीर में घाव कैसे खुद ही भर जाता है? Abdu Rozik की टूटी शादी,जाने क्या है कारण?